सुल्तान Sultan Title Song Hindi Lyrics

LYRICS OF SULTAN TITLE SONG IN HINDI

किस्मत जो आवे सामने
तू मोड़ दे उसका पंजा रे
किस्मत जो आवे सामने
तू मोड़ दे उसका पंजा रे
चल मोड दे उसका पंजा रे

सात आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल सात सुरों में करदे ये ऐलान
हिम्मत है तो रोको
और जुर्रत है तो बातों
रे आज हथेली पे रखदी है जान
खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून
खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून
ऊपर अल्लाह निचे धरती
बीच में तेरा जूनून
ऐ सुल्तान..
सीने में तेरे आग, पानी, आंधी है
मेहनत की डोरी होंसलों से बाँधी है
ओ सीने में तेरे आग, पानी, आंधी है
मेहनत की डोरी होंसलों से बाँधी है
है पर्वत भी तू ही
और तू ही पत्थर है
जो चाहे तू वो ही बन जाये
तेरी मर्ज़ी है

आंसू और पसीना
अरे है तो दोनों पानी
पर मोड़ के रख दे दोनों ही तूफ़ान
चोट हो जितनी गहरी
या ठेस जिगर में ठहरी
तो जज्बा उतना ज़हरी है ये मान
नूर-इ-सुकून नियत से जूनून
ये तुझको पता है
तुझमें छुपा है
तू उसको ले, उसको ले पहचान
तेरे इरादे तुझसे भी ज्यादा
उसको पता है जो लापता है
तू इतना ले, इतना ले अब मान
वो दिल में है तेरे
तू उसकी नज़रों में
चल हद से आगे रे
चाह जो तूने वो पाने
चल बनजा रे सुल्तान
सात आसमान चीरे अब सात समंदर पीरे
चल सात सुरों में करदे ये ऐलान
खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून
खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून
ऊपर अल्लाह निचे धरती
बीच में तेरा जूनून सुल्तान..
सात आसमान चीरे अब सात समंदर पीरे
चल सात सुरों में करदे ये ऐलान
हिम्मत है तो रोको
और जुर्रत है तो बातों
रे आज हथेली पे रखदी है जान

1 comments:

  1. 11bet | 12bet Promo Code & Welcome Bonus (100%) Welcome
    11bet is the ideal application for 11bet a betting club member who knows the importance of gambling planet win 365 and wants 온카지노 to create a betting platform that is trustworthy and

    ReplyDelete

Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive