जग घूमेया JAG GHOOMEYA Hindi Lyrics – Sultan

LYRICS OF JAG GHOOMEYA IN HINDI:

ओ.. ना वो अखियाँ रूहानी कहीं
ना वो चेहरा नूरानी कहीं
कहीं दिल वाली बातें भी ना
ना वो सजरी जवानी कहीं 
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई 

ना तो रूमानी कहीं
ना तो खुशबू सुहानी कहीं
ना वो रंगली अदाएं देखीं
ना वो प्यारी सी नादानी कहीं
जैसी तू है वैसी रहना 
[जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई ] x २

बारिशों के मौसम में भीगी हरियाली तू
सर्दियों में गालों पे जो आती है वो लाली तू
रातों का सुकून भी है
सुबह की अज़ान है
चाहतों की चादरों में
मैंने है संभाली तू 
कैन आग जलती है
बने बरखा का पानी कहीं
कभी मन जाना चुपके से
यूँ ही अपनी चलनी कहीं
जैसी तू है वैसी रहना 
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई 
अपने मसीबों में या
होंसले की बातों में
सुखों और दुखों वाली
सारी सौगातों में 
संग तुझे रखना है
संग तुझे रखना है
तूने संग रहना
मेरी दुनिया में भी
मेरे जज्बातों में 
तेरी मिलती निशानी कहीं
जो है सबको दिखानी कहीं
तू तो जानती है मरके भी
मुझे आती है निभानी कहीं
वो ही करना है जो है कहना 
[जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई ] x २

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive