विंडो 10की आटोमेटिक अपडेट्स को बंद करने के टिप्स
जब आप विंडो 10 इनस्टॉल करते हो तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा नेट धीरे चलने लगता है या कभी आप अपने पीसी को शट डाउन करते हो तो वो बंद होने में काफी देर लगाता है। अगर ये सब आपको पीसी की प्रॉब्लम लगती है तो ये प्रॉब्लम नहीं है बल्कि ये आपके पीसी के लिए अच्छी बात है क्योकि ये उस वक़्त काम नहीं करता जब आपका पीसी अपडेट हो रहा होता है। और अपडेट को इसलिए डिसएबल करना चाहिए क्योकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा डेटा प्लान कम होता है और अपने आप अपडेट शुरू होने से हमारा डेटा प्लान ख़त्म भी हो सकता है या महंगा भी पड़ सकता है।
विंडो 10 में आटोमेटिक अपडेट को बंद करने के तरीके
विंडो 10में आटोमेटिक अपडेट बंद करने के लिए-
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के दिस पीसी आइकॉन पर माउस से राइट वाला बटन दबाइए।
- मैनेज के ऑप्शन को सलेक्ट कीजिये।
- सर्विस एंड एप्लीकेशन को सलेक्ट कीजिये।
- फिर सर्विस को सलेक्ट कीजिये।
- अब आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे उनमे से विंडो अपडेट को ढूंढिए और सेलेक्ट कीजिये।
- उसको ओपन करने पर आपकी स्क्रीन में एक छोटा सा बॉक्स आएगा जिसमे स्टार्टअप टाइप ऑप्शन होगा।
- उसमे से डिसएबल को ऑप्शनको सलेक्ट कीजिये।
- अगर आपका पीसी अपडेट हो रहा है तो स्टॉप को सेलेक्ट कर अप्लाई कर दीजिये।
- आपका विंडो 10 आटोमेटिक अपडेट होना बंद हो जायेगा।
- आप इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग में चेक कर सकते हो।
इसके लिए सेटिंग में जाये और अपडेट सेटिंग को चेक करें उसमे आपको अपडेट करने पर रीट्राई करने का ऑप्शन बार-बार देगा.
इस तरह से आप अपने पीसी में विंडो10 का आटोमेटिक अपडेट बंद कर सकते हो।
0 comments:
Post a Comment