मैं रंग शर्बतों का Main Rang Sharbaton Ka Hindi Lyrics – PPNH

LYRICS OF MAIN RANG SHARBATON KA IN HINDI FROM MOVIE PHATA POSTER NIKLA HERO:

ख़्वाब है तू, नींद हूँ मैं
दोनों मिले रात बने
रोज़ येही मांगू दुआ
तेरी मेरी बात बने बात बने 
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी

सुल्तान Sultan Title Song Hindi Lyrics

LYRICS OF SULTAN TITLE SONG IN HINDI

किस्मत जो आवे सामने
तू मोड़ दे उसका पंजा रे
किस्मत जो आवे सामने
तू मोड़ दे उसका पंजा रे
चल मोड दे उसका पंजा रे

जग घूमेया JAG GHOOMEYA Hindi Lyrics – Sultan

LYRICS OF JAG GHOOMEYA IN HINDI:

ओ.. ना वो अखियाँ रूहानी कहीं
ना वो चेहरा नूरानी कहीं
कहीं दिल वाली बातें भी ना
ना वो सजरी जवानी कहीं 
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई 

ऐ दिल है मुश्किल Ae Dil Hai Mushkil Title Song Hindi Lyrics

HINDI LYRICS OF AE DIL HAI MUSHKIL
तू सफर मेरा
है तू ही मेरी मंज़िल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल

विंडो 10 की आटोमेटिक अपडेट को कैसे बंद करें-DISABLE THE AUTOMATIC UPDATE ON WINDOW 10

विंडो 10की आटोमेटिक अपडेट्स को बंद करने के टिप्स

जब आप विंडो 10 इनस्टॉल करते हो तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा नेट धीरे चलने लगता है या कभी आप अपने पीसी को शट डाउन करते हो तो वो बंद होने में काफी देर लगाता है। अगर ये सब आपको पीसी की प्रॉब्लम लगती है तो ये प्रॉब्लम नहीं है बल्कि ये आपके पीसी के लिए अच्छी बात है क्योकि ये उस वक़्त काम नहीं करता जब आपका पीसी अपडेट हो रहा होता है। और अपडेट को इसलिए डिसएबल करना चाहिए क्योकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा डेटा प्लान कम होता है और अपने आप अपडेट शुरू होने से हमारा डेटा प्लान ख़त्म भी हो सकता है या महंगा भी पड़ सकता है। 

विंडो 10 में आटोमेटिक अपडेट  को बंद करने के तरीके

विंडो 10में आटोमेटिक अपडेट बंद करने के लिए-
  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के दिस पीसी आइकॉन पर माउस से राइट वाला बटन दबाइए।
  • मैनेज के ऑप्शन को सलेक्ट कीजिये।
  • सर्विस एंड एप्लीकेशन को सलेक्ट कीजिये।
  • फिर सर्विस को सलेक्ट कीजिये।
  • अब आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे उनमे से विंडो अपडेट को ढूंढिए और सेलेक्ट कीजिये।
  • उसको ओपन करने पर आपकी स्क्रीन में एक छोटा सा बॉक्स आएगा जिसमे स्टार्टअप टाइप ऑप्शन होगा।
  • उसमे से डिसएबल को ऑप्शनको सलेक्ट कीजिये।
  • अगर आपका पीसी अपडेट हो रहा है तो स्टॉप को सेलेक्ट कर अप्लाई कर दीजिये।
  • आपका विंडो 10 आटोमेटिक अपडेट होना बंद हो जायेगा।
  • आप इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग में चेक कर सकते हो।
इसके लिए सेटिंग में जाये और अपडेट सेटिंग को चेक करें उसमे आपको अपडेट करने पर रीट्राई करने का ऑप्शन बार-बार  देगा.
इस तरह से आप अपने पीसी में विंडो10 का आटोमेटिक अपडेट बंद कर सकते हो।

महापुरूषों के प्रेरक-प्रसंग

Akbar Birbal Short Stories in Hindi (अकबर बीरबल की कहानी)


akbar birbal stories in hindi
आज व्यक्ति की जिन्दगी इतनी व्यस्त हो चुकी है कि हंसने-मुस्कराने की बात तो वह भूल ही चुका है। टी. वी. आदि के ऊबा देने वाले कार्यक्रमों के प्रति भी वह उदासीन हो चुका है और चाहता है कि कुछ नया मनोंरंजन मिले जो लीक से हटकर हो। अपने ऐसे ही उदासीन पाठकों के लिए हम यहां अकबर-बीरबल की नोकझोंक (Akbar Birbal Short Stories in Hindi)की कहानियों का संकलन प्रस्तुत कर रहे हैं।

जरा-सी देरी हमारा बना-बनाया खेल बिगाड़ सकती है


value time
लंदन की चर्चित मिनिस्ट्री में सर एडवर्ड टॉमस निर्माण एवं यातायात मंत्री थे। एक बहुत बड़े निर्माण कार्य को संपन्न कराने के लिए उनके विभाग ने टेंडर निकाले। टेंडर भरने वालों में सर टॉमस का एक सहपाठी भी था। वह टॉमस से मिला। टॉमस ने कहा- 'तुम सारी औपचारिकताएं पूरी कर दो, मैं तुम्हारे टेंडर पास कराने का पूरा प्रयास करूँगा, पर कार्य समय पर पूरा होना चाहिए।'

दूसरों में 'अच्छाइयाँ' दूँढ़ें

goodness hindi story
एक दिन श्रील चेतन्य महाप्रभु पुरी (उड़ीसा) के जगन्नाथ मंदिर में 'गुरूड़ स्तंभ' के सहारे खड़े होकर दर्शन कर रहे थे। एक स्त्री  वहां श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को चीरती हुई देव-दर्शन हेतु उसी स्तंभ पर चढ़ गई और अपना एक पांव महाप्रभुजी के दाएं कंधे पर रखकर दर्शन करने में लीन हो गई

तन से बढ़कर मन का सौंदर्य है (Short Hindi Story)


hindi moral storyमहाकाव्य 'मेघदूत' के रचयिता कालिदास 'मूर्ख' नाम से प्रसिद्ध हैं, जिनका विवाह सुंदर व महान गुणवती विघोतमा से हुआ था। उन महाकवि से राजा विक्रमादित्य ने एक दिन अपने दरबार में पूछा, 'क्या कारण है, आपका शरीर मन और बुद्धी के अनुरूप् नहीं है?' इसके उत्तर में कालिदास ने अगले दिन दरबार में सेवक से दो घड़ों में पीने का पानी लाने को कहा। वह जल से भरा एक स्वर्ण निर्मित घड़ा और दूसरा मिट्टी का घड़ा ले आया। अब महाकवि ने राजा से विनयपूर्वक पूछा

संतुलित जीवन से ही चित्त को शांति


moral hindi story
अमेरिका के उघोगपपि एंड्रयू कार्नेगी अरबपति थे। ज बवह मरने को थे तो उन्होंने अपने सेक्रेटरी से पूछा - 'देख, तेरा-मेरा जिंदगीभर का साथ है। एक बात मैं बहुत दिनों से पूछना चाहता था। ईश्वर को साक्षी मानकर सच बताओ कि अगर अंत समय परमात्मा तुझसे पूछे कि तू कार्नेगी बनना चाहेगा या सेक्रेटरी, तो तू क्या जवाब देगा?'

'उत्साह' हमें जिंदादिल बनाए रखता है


encouragement hindi story
अमरीका में जीवन बीमा के विक्रय क्षेत्र में सार्वाधिक ख्याति प्राप्त फ्रैंक बैजर अपने व्यवसाय के आरंभिक काल में असफल हो चुके थे और उन्होंने अपने बीमा कंपनी के पद से पद से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया था। एक दिन वे इस्तीफा लेकर कार्यालय पहुंच गए। उस समय प्रबंधक महोदय अपने विक्रेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैजर प्रबंधक-कक्ष के बाहर प्रतीक्षा करने लगे। अंदर से आवाज आई-'मैं जानता हूं कि

क्रोध द्वारा मनुष्य स्वयं की क्षति करता है


hindi short story
सार्वभौम चक्रवर्ती सम्राट् होते हुए भी महाराजा अंबरीष भौतिक सुखों से परे थे और सतोगुण के प्रतीक माने जाते थे। एक दिन वे एकादशी व्रत का पारण करने को थे कि महर्षि दुर्वास  अपने शिष्यों के सहित वहां पहुंच गए। अंबरीष ने उनसे शिष्यों सहित भोजन ग्रहण करने का निमंत्रण दिया, जिसे दुर्वासा ने स्वीकार कर कहा, 'ठीक है राजन्

सत्याचरण का प्रभाव


samrat ashoka hindi story
बात उन दिनों की है जब एक दिन पाटली-पु़त्र नगर में सम्राट् अशोक गंगा नदी के किनारे टहल रहे थे। उनके साथ उनके मंत्रीगण, दरबारी व सैंकड़ों लोग भी थे। नदी अपने पूरे चढ़ाव पर थी। पानी के प्रबल वेग को देखते हुए सम्राट ने पूछा- 'क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो इस प्रबल गंगा का बहाव उल्टा कर सके?' यह सुनकर सब मौन हो गए। उस जनसमूह से कुछ दूरी पर बिंदुमति नामक बूढ़ी वेश्या खड़ी थी। वह सम्राट् के पास आकर बोली- 'महाराज, मैं आपके सत्य-कर्म की गुहार लगाकर यह कर सकती हूं।' सम्राट् ने उसे आज्ञा दे दी।

जीवन से मत भागो, जिओ उद्देश्य के लिए



hindi moral storyघटना उन दिनों की है जब इंगलैंड में डॉक्टर एनी बेसेंट अपने वर्तमान जीवन के प्रति निराश थीं और एक सार्थक जीवन जीने की ललक उनके ह्दय में तीव्रता से उठी थी। एक दिन अंधेरी रात्रि सभी परिवारजन गहारी नींद में सोए हुए थे। केवल वही जाग रही थीं और आत्मा की शांति के लिए इतनी बचैन हो उठी कि इस जीवन से भाग जाने का ख्याल मन में लाकर सामने रखी जहर की शीशी लेने के लिए चुपके-से उठीं, लेकिन तभी किसीदिव्य-शक्ति की आवाज ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया – 'क्यों, जीवन से डर गई?

गुरू-भक्ति से मन की शुद्धि


vivekananda hindi story
नरेन डे (स्वामी विवेकानंद) अपने छात्र-जीवन में आर्थिक विषमता से जूझ रहे थे। एक दिन उन्होंने अपने गुरू रामकृष्ण परमहंस  से कहा-'यदि आप काली माँ से प्रार्थना करेंगे, तो वह मेरे वर्तमान आर्थिक संकट दूर कर देंगी।' रामकृष्णजी बोले- 'नरेन, संकट तुम्हारे हैं, इसलिए तुम स्वयं मंदिर में जाकर काली मां से मांगो, वह अवश्य सुनेगी।'  यह कहकर उसे मंदिर में भेज दिया। वहां उसने और कुछ न कहकर 'माँ मुझे भक्ति दो' कहा और फिर गुरू जी के निकट लौट आया। उन्होंने पूछा- 'क्या मांगा?' 'माँ मुझे भक्ति दो' नरेन ने कहा। 'अरे,

तत्वों के उचित संयोजन से बनता है हमारा व्यक्तित्व


raja mlind hindi story
एक बार राजा मिलिंद भिक्षु के पास गए। भिक्षु का नाम नागसेन था। राजा ने भिक्षु से पूछा-महाराज एक बात बताइए, आप कहते हैं कि हमारा व्यक्तित्व स्थिर नहीं है। जीव स्वयंमेव कुछ नहीं है, तो फिर जो आपका नाम नागसेन है यह नागसेन कौन है? क्या सिर के बाल नागसेन हैं? भिक्षु ने कहा- ऐसा नहीं है। राजा ने फिर पूछा - क्या ये दांत, मस्तिष्क, मांस आदि नागसेन हैं? भिक्षु ने कहा-नहीं। राजा ने फिर पूछा-

विनम्रता का परिचय (Abraham Lincoln: Motivational Story In Hindi)


motivational hindi story
लोकतंत्र के महान समर्थक अब्राहम लिंकन एक बार अपने गांव के नजदीक एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भाषण के बीच एक महिला खड़ी होकर बोली - 'अरे, यह राष्ट्रपति है? यह तो हमारे गांव के मोची का लड़का है।'

भाग्य से बढ़कर पुरूषार्थ है ( Hard Work is Key to Success)


hard work is key to success hindi
Hard Work not Destiny for Success
राजा विक्रमादित्य के पास सामुद्रिक लक्षण जानने वाला एक ज्योतिषी पहुँचा। विक्रमादित्य का हाथ देखकर वह चिंतामग्न हो गया। उसके शास्त्र के अनुसार तो राजा दीन, दुर्बल और कंगाल होना चाहिए था, लेकिन वह तो सम्राट थे,

मूल्यवान समय को व्यर्थ होने से बचाएं

time hindi story
Save Time
किसी सार्वजनिक संस्था के दाक सदस्य चर्चा के लिए गांधीजी के पास वर्धा पहुँचे। बातचीत में गाँधीजी को लगा कि छोटे से काम के लिए दो व्यक्तियों का उनके पास आना उचित नहीं है। गांधीजी से रहा न गया और दोनों से कह दिया ‘आप दोनों को तीन दिन रहने की जरूरत नहीं हैं। कोई एक व्यक्ति वापस

कर्त्तव्य के प्रति महारथी कर्ण की निष्ठा


hindi motivational story
Duty Devotion
संधि का प्रस्ताव असफल होने पर जब क्षीकृष्ण हस्तिनापुर लौट चले, तब, महारथी कर्ण उन्हें सीमा तक विदा करने आए। मार्ग में कर्ण को समझाते हुए क्षीकृष्ण ने कहा - 'कर्ण, तुम सूतपुत्र नहीं हो। तुम तो महाराजा पांडु और देवी कुंती के सबसे बड़े पुत्र हो। यदि दुर्योधन का साथ छोड़कर पांडवों के पक्ष में आ जाओं तो तत्काल तम्हारा राज्याभिषेक कर दिया जाएगा।'

मिदास का स्पर्श : Very Short Hindi Moral Story


king midas hindi moral story
हम सभी लालची राजा मिदास की कहानी जानते हैं। उसके पास साने की कमी नहीं थी, लेकिन सोना जितना बढ़ता, वह और अधिक सोना चाहता। उसने सोने को खज़ाने में जमाकर लिया था, और हर रोज़ उसे गिना करता था।

तीन चोर : Moral Story (कभी घमंड न करें)


three thieves hindi moral story
बहुत दिनों की बात है। किसी शहर में रमन, घीसा और राका तीन चोर रहते थे। तीनों को थोड़ा-थोड़ा विधा का ज्ञान था। तीनों चोरों को विधा का ज्ञान प्राप्त होने के कारण बहुत घमण्ड था। विधा द्वारा तीनों चोर शहर में बड़े-बड़े लोहे की तिजोरियों को तोड़ देते थे और बैंकों को लूट लिया करते थे। इस तरह तीनों चोरों ने शहर के लोगों की नाक में दम कर रखा था।

अहंकार छोड़िये और सीखना शुरू कीजिए : Ego Hindi Moral Story

ego hindi story

धरती पर जन्म लेने के साथ ही सीखने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है ज्यों हम बड़े होते जाते हैं, सीखने की प्रक्रिया भी विस्तार लेती जाती है, जल्द ही हम उठना, बैठना, बोलना, चलना सीख लेते हैं। इस बड़े होने की प्रक्रिया के साथ ही कभी-कभी हमारा अहंकार हमसे अधिक बड़ा हो जाता है और तब हम सीखना छोड़कर गलतियां करने लगते हैं। यह अंहकार हमारे

Download Aadhar Card Online - आधार कार्ड डाउनलोड करें !

Aadhar Card Download Karna Sikhen

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें.

अगर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पंहुचा या खो गया तो घबराएं नहीं क्योंकि आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट से अपना दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई वेबसाइट पर जाएँ और इस पोस्ट में दी गई टिप्स को फॉलो करें.

आप के कंप्यूटर के लिए एक बहुत अच्छा ऑडियो एडिटर सॉफ्टवेर|

आप के कंप्यूटर के लिए एक बहुत अच्छा ऑडियो एडिटर सॉफ्टवेर है Wavosaur. इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप अपने कंप्यूटर में किसी भी ऑडियो फाइल को एडिट कर सकते हैं | किसी गाने को अपने अनुसार कट कर के अपने मोबाइल का रिंग टोन बना सकते हैं

All in One पैक, इस में ऑडियो और विडियो से जुड़े हुवे लगभग 50 सॉफ्टवेर हैं|

अगर आप को चाहिए Free Video to DVD Converter,Free Video Call Recorder for Skype,Free Audio Converter,Free Video Dub,Free MP4 Video Converter,Free Video to MP3 Converter,Free YouTube Download,Free YouTube To iPod Converter या Free YouTube Uploader तो आप इस All in One पैक को डाउनलोड कर लीजिये

ऐसे करें अपने कम्प्यूटर को तेज

ऐसे करें अपने कम्प्यूटर को तेज

  ## run में जाएँ 
 ## टाइप करें appwiz.cpl 
 ## अनचाहे प्रोग्राम्स को हटा दें
 ## अब आपका कम्प्यूटर तेज हो जायेगा.

10 मिनिट में विंडोस XP इंस्टाल करे आपने सिस्टम में

10 मिनिट में विंडोस XP इंस्टाल करे आपने सिस्टम में

तुम अच्छी तरह जानते हो  formatting ओर copping के बाद window installing मे लगभग 39 मिनटस लगती है क्या आप चाहते हो कि window installing मे केवल 10 मिनटस लगे तो निचे दिये गये सटेप्स को समझो ओर 10 मिनट मे window xp install करो

समसंग (samsung) mobile कोड

समसंग (samsung) mobile कोड
आज मे आपको कुछ समसंग मोबाईल exetra सुविधा (facility)  के बारेमे कुछ जानकारी दुगा
 जिनकि जानकारी सायद आपको पहले नही थी समस्ंग मोबाईल के कोडो के बारे मे बाता राहा
 हु आप ईन कोडो कि साहयता आप कुछ exetra सुविधा प्रापत कर सकते है ईन कोडो का उपयोग अपनि जिमेदारी पर करे । ईन कोडो कि जानकारी मेरे दोस्त ने कल मेल से दि थी मेने सोचा कयो न ईन कोडो को अपने ब्लोग पर लगाया जाये ये कोड मेरे मोबईल मे तो बहुत अच्छी तरह से कर रहे है

Free Online Mobile Recharge Trick अपना मोबाइल नंबर फ्री में रीचार्ज करें

Free Online Mobile Recharge Trick अपना मोबाइल नंबर फ्री में रीचार्ज करें


प्रिय पाठकों Internet पर Free Online Mobile Recharge Trick बताने वाली काफी सारी Website जिसमें से माइ बिग गाइड द्वारा Top Website के बारे में जानकारी (Information) आपको दी जाती रहीं हैं, जिसे आपने काफी पंसद किया है।

How to share PC to PC

How to share PC to PC
घर में दो कंप्यूटर आ गए हैं - एक डेस्कटॉप और एक लैपटॉप, या फिर दोनों डेस्कटॉप या दोनों लैपटॉप। आपको जरूरत है एक बड़ी-सी मूवी या गेम को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डालने की। पेन ड्राइव छोटी पड़ गई है क्योंकि फाइल बड़ी है। अब क्या करें? क्या डीवीडी बर्न करके डेटा ट्रांसफर करें? उसमें बहुत वक्त लग जाएगा और डीवीडी (डिस्क) भी खरीदकर लानी होगी। लेकिन ठहरिए! आप दोनों कंप्यूटरों को आपस में जोड़ भी तो सकते हैं। उसी तरह जैसे दफ्तरों में कंप्यूटर आपस में एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, नेटवर्क के जरिए।

How To Repair a Corrupted USB Flash Drive

How To Repair a Corrupted USB Flash Drive
दोस्तों इस पोस्ट में, में  आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा

एक से बढकर एक किबोर्ड शोर्टकट

एक से बढकर एक किबोर्ड शोर्टकट


क्या आप जानते हो हम जिस कंप्यूटर पर काम करते उस कंप्यूटर के किबोर्ड पर एक से एक बढकर शोर्टकट है इसके बारे में मुझे भी नहीं पता था पर आज मुझे एक से बढकर एक किबोर्ड शोर्टकट

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification:-

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification:-

-- Run में जाएँ.
-- टाइप करें dxdiag 
-- Enter दबाएँ.

यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-

कम्प्यूटर टिप्स Computer Tips - यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए:-


-- Shift Ctrl Esc बटन दबाएँ.
-- अब " END TASK " पर क्लिक करें.
-- आपका कम्प्यूटर चलना शुरू हो जायेगा.
Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive