How To Repair a Corrupted USB Flash Drive

How To Repair a Corrupted USB Flash Drive
दोस्तों इस पोस्ट में, में  आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा

आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधर सकते हैं वो कैसे निचे देखें

सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगायें
फिर आप फिर आप देखें की आपका पेनड्राइव फॉर्मेट करने के बाद वही क्रिया करने को कह रहा है तो फिर आप अपना कमांड प्रांप्ट खोले

फिर आप कमांड प्रांप्ट में   Diskpart  लिखें और इंटर दबाएँ 
फिर आपके सामने कैपिटल लैटर में  DISKPART  लिखा दिखेगा
फिर आपको आपकी हार्ड ड्राइव के साथ आपकी पेनड्राइव दिखेंगी जो  Disk 1 पर होगी
फिर आप  Select disk 1  या आपकी पेनड्राइव  जिस नंबर पर है वो चुने जैसे 2 पर है तो select disk 2 लिखें  इंटर दबाएँ
Disk 1 के सेलेक्ट होने पर फिर  Clean लिखें और इंटर दबाएँ
फिर आप  Create partition primary लिखें और इंटर दबाएँ
फिर आप  Active लिखें और इंटर दबाएँ
फिर  Select partition 1 लिखें और इंटर दबाएँ
फिर  Format fs=fat32 लिखें और इंटर दबाएँ
फिर उसे 100 परसेंट तक कम्पलीट होने दें
फिर  Exit लिखें और इंटर दबाएँ जिससे आप फिर अपने डिफ़ॉल्ट cmd तक पहुँच जायेंगे

अगर आपके पास ऐसा कोई पेनड्राइव है तो उसे आप इस ट्रिक से सही कर सकते है और दोबारा उपयोग में ले सकते हैं


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive