जबरा फैन Jabra Fan Song Lyrics in Hindi – Shahrukh Khan | FAN

  • HINDI LYRICS OF JABRA FAN:

    • फॉलो करूँ ट्विटर पे 
      टैग करूँ फेसबुक पे 
      तेरे क्विज में गूगल को बीट कर दिया 
      मिरर में तू दिखता है 
      नींद में तू टिकता है 
      तेरे मैडनेस मुझे ढीट कर दिया 
      तू है सोडे के बोतल 
      मैं बनता तेरा 
      मैं तो हैंडल करूँ 
      हर ताँता तेरा 
      मेरे दिल के मोबाइल का तू 
      अनलिमिटेड प्लान हो गया 
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया 
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया 
      ओ तुझे देखते ही 
      दिल में धन ते नन हो गया
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया 
      मैं तुझपे, करी पीएचडी
      मेरा लक मेरा हक़, तू ही ओनली वजह 
      मैं तो सच्ची, हो जाऊं टची 
      कोई तेरे जो बारे में बोले बुरा 
      तेरा यार हाय 
      मुझको बुखार हाय 
      जाने सारी कॉलोनी में 
      तेरे लिए इनसेन हो गया 
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया 
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया 
      ओ तुझे देखते ही 
      दिल में धन ते नन हो गया
      मैं तेरा हाय रे जबरा 
      होए रे जबरा फैन हो गया
      स्टाइल तेरा फटते हैं 
      तुझपे खेले सट्टे हैं 
      तुझसे ही wifi कनेक्शन जुड़ा
      तेरे तक जो आती है 
      लाइन सारी काफी है 
      कोई कितना भी रोके
      मैं तो ना रुका 
      तूने जो जो कहा, मैंने डिट्टो किया 
      कभी जेब में रखा 
      कभी दिल पे लिया 
      तेरी आँखों की गर्मी में 
      सर से पैर तक फैन हो गया
      मैं तेरा..
      ओह तेरा ओह तेरा..
      फैन हो गया 
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया 
      ओ तुझे देखते ही 
      दिल में धन ते नन हो गया
      मैं तेरा हाय रे जबरा
      होए रे जबरा फैन हो गया

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive